CWC 2023: पाकिस्‍तान को रोमांचक मैच में मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान ने कहा- 'हमें यहां सुधार की सख्‍त जरुरत'

India Cricket WCup
दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचकारी मैच में पाकिस्‍तान को एक विकेट से मात दी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) ने शुक्रवार को रोमांचक मैच में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) को 16 गेंदें शेष रहते एक विकेट से हरा दिया। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेले गए वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 26वें मैच में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा ने रोमांचक जीत पर खुशी जाहिर की और साथ ही बताया कि उनकी टीम को किस क्षेत्र में सुधार की जरुरत है। मैच के बाद बावुमा ने कहा, 'इस समय खुशी का माहौल है। लड़के इस पल का पूरा आनंद उठा रहे हैं। लड़कों ने शम्‍सी को ऊपर उठा लिया है। बहुत ही रोमांचक अंदाज में मैच का अंत हुआ। अगर आप दक्षिण अफ्रीकी फैन हैं तो जरूर खुश होंगे।'

दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान ने कहा, 'हम पर रन चेज का दबाव है। हमने इसे सुधारने में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है। जीत के बाद इस तरह की बातें करना बेहद आसान है। आपको परिस्थितियों में ऐसे खिलाड़‍ियों की जरुरत है जो फंसे हुए मैच में आपको बाहर निकालें। यह कहना कठिन होगा, लेकिन ऐसी बातचीत जरूर होगी। हमने इस बारे में बातचीत की और हमें सुधार करना है।'

प्रोटियाज कप्‍तान बोले, 'जब हम पहले बल्‍लेबाजी करते हैं तो हमारी चीजें तय हैं। इसी बात का दावा हम लक्ष्‍य का पीछा करते समय नहीं कर सकते हैं। हमें बल्‍ले से और बेहतर करने की जरुरत है।'

टेंबा बावुमा ने कगिसो रबाडा की फिटनेस पर बड़ी अपडेट दी। उन्‍होंने कहा, 'रबाडा अच्‍छे हैं। उन्‍हें एहतियात के रूप में नहीं खिलाया गया। रबाडा को कमर में कुछ तकलीफ हुई और कुछ दिन आराम करेंगे। वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए फिट हो जाएंगे।

वहीं, उन्होंने तबरेज शम्सी को लेकर कहा, 'शम्सी के लिए खुश हैं। उन्‍होंने गेंद से स्थितियों के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन किया और फिर बल्‍लेबाजी में छा गए। हमने देखा कि शम्‍सी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अच्‍छा लगा कि शम्‍सी जैसे सीनियर खिलाड़ी ने बल्‍लेबाजी में कमाल दिखाया।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now