वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में पाकिस्तान को अपने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन की आस है लेकिन पहले दो मुकाबलों में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में भी उनका बल्ला नहीं चला और वह सस्ते में आउट हो गए। पाकिस्तान को 345 रनों का लक्ष्य मिला था और उम्मीद लगाई जा रही थी कि बाबर बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उनके बल्ले से 15 गेंदों में सिर्फ 10 रन आये और वह आठवें ओवर में ही आउट हो गए। इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में भी उनके बल्ले से 5 रन ही आये थे।
बाबर ने वार्म-अप मैचों में 80 और 90 रन की पारियां खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी अच्छी फॉर्म का संकेत दिया था। हालांकि, जब मैचों की बात आई, तो ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना फॉर्म खो दिया है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। नतीजतन, उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा है, जहां फैंस दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज को निशाना बना रहे हैं, जिनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है।
श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकट ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(किंग तो सिर्फ एक ही है और वो है किंग कोहली)
(मैं बाबर आजम के फैंस से पूछ रहा हूं कि क्या वे अभी भी उनकी तुलना किंग विराट कोहली से करना चाहते हैं।)
(बाबर अहम मैचों में हमेशा जल्दी आउट हो जाते हैं और दूसरे खिलाड़ियों पर दबाव बनाते हैं। अगर पाकिस्तान के लोग बाबर की तरह अन्य खिलाड़ियों की सराहना करते, तो पाकिस्तान हर मैच जीत सकता है।)
(कुशल मेंडिस बाबर आजम से कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं। बाबर को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है। पता नहीं औसत से नीचे दिखने वाले और औसत से नीचे वाले क्रिकेटर को क्यों बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। वह वॉटरबॉय होना चाहिए।)
(पता नहीं बाबर आजम को क्या हुआ? अचानक उन्होंने रन बनाना बंद कर दिया है। बिना अर्धशतक के 5 पारियां।)
(बाबर 15 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए।)
(आप उसके जैसे कभी नहीं हो सकते बाबर आजम)
(विराट कोहली के साथ तुलना किये जाना अभी भी क्रिकेट में बाबर आजम की सबसे बड़ी विरासत है।)