CWC 2023: "उनके पास प्रतिभा तो बहुत है लेकिन...", सर विवियन रिचर्ड्स ने पाकिस्तान क्रिकेट के खराब प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
पाकिस्तान की टीम निरंतर अच्छा नहीं कर पाई है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचना अब लगभग नामुमिकन सा हो गया है। टीम ने इस बार काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई, लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट के अगले स्टेज में जाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ एक करिश्माई जीत दर्ज करनी होगी।

पाकिस्तान की इस हालत पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास जितनी प्रतिभा है, उसके हिसाब से उन्हें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने अपना रास्ता खुद ही कठिन बनाया है।

सर विवियन रिचर्ड्स ने पाकिस्तान क्रिकेट के प्रदर्शन पर क्या कहा?

विवियन रिचर्ड्स ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा,

"उनके पास जो प्रतिभा है, उसके अनुसार उन्हें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेनी चाहिए थी। मैंने पिछले कुछ सालों में उनके साथ कोचिंग का काम (पाकिस्तान सुपर लीग में) करते हुए उन्हें करीब से देखा है कि उनके टीम में कितनी योग्यता है, लेकिन उन्होंने खुद अपना रास्ता कठिन बना लिया है।"

कैरेबियाई दिग्गज ने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि, जैसा इस वक्त अंक तालिका में दिख रहा है, यह टीम उससे कहीं ज्यादा बेहतर है। यह टीम अपने दिन पर दुनिया की किसी भी सर्वश्रेष्ठ टीम को हरा सकती है, तो शायद पाकिस्तान टीम में कुछ कमियां रह गई होंगी।"

गौरतलब हो कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी। उन्होंने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स और फिर श्रीलंका को वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ करके हराया था, लेकिन उसके बाद उनकी हार का सिलसिला शुरू हुआ। बाबर आज़म की टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार मुकाबलों में हार मिली। हालांकि, उसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड को हराकर वापसी करने की कोशिश जरूर की है, लेकिन फिर भी सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद हो चुका है।

Quick Links