CWC 2023 : भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में दिखाई गेंदबाजी की कला, प्रमुख गेंदबाजों ने बदले अपने एक्शन, देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी इकलौती ऐसी टीम है जो अजेय है। इवेंट में अब टीम इंडिया अपना छठा मैच रविवार, 29 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) से खेलेगी। इसके लिए भारतीय दल लखनऊ पहुंच गया है। गुरुवार को सभी खिलाड़ियों ने अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। बीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन का एक खास वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कुछ प्रमुख बल्लेबाज और गेंदबाज गेंद से अपना जौहर दिखा रहे हैं।

बता दें कि टीम इंडिया ने अपना पिछला मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध धर्मशाला में खेला था, जिसमें उन्होंने चार विकेट से कीवी टीम को शिकस्त दी थी। इसके बाद, दो दिनों तक भारतीय स्क्वाड ने वहीं अपना ब्रेक एन्जॉय किया और बुधवार रात को अगले मैच के लिए लखनऊ पहुंचे।

बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए वीडियो में जसप्रीत बुमराह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते नजर आये, जबकि रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव दाएं हाथ से नेट्स में गेंदबाजी करने का अभ्यास करते दिखे। इनके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी गेंदबाजी स्किल्स दिखाई। वहीं, वीडियो के अंत में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन भी नेट्स में पसीना बहाते नजर आये।

बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

कल प्रैक्टिस सेशन के दौरान हर कोई गेंदबाज बनना चाहता था। हर कोई अपना 'लक' अभी आज़मा रहा है, है ना?

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले आगामी मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह अभी बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में चोट से उबरने के लिए मेहनत कर रहे हैं। दाएं हाथ का ऑलराउंडर बांग्लादेश के विरुद्ध खेले मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गया था, जिसकी वजह से पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में जगह मिली थी। पूरी उम्मीद है कि इंग्लिश टीम के खिलाफ भी उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now