पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत काफी खराब रही थी। टूर्नामेंट के अपने पहले दोनों मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, अब कंगारू टीम जीत की पटरी पर लौट आई है और उन्होंने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। टूर्नामेंट के अपने पांचवें में अब पैट कमिंस एन्ड कंपनी 25 अक्टूबर को नीदरलैंड्स (AUS vs NED) का सामना करेगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए चोट से उबरकर बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भी नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की।
Cricket.com.au ने सोमवार, 23 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में हेड नेट्स में जबरदस्त बल्लेबाजी करते दिखे और वह पूरी तरफ से फिट भी नजर आये। पूरी उम्मीद है कि वह बुधवार को डच टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। ओपनिंग बल्लेबाज को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी और वो अभी तक एडिलेड में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे।
हेड के अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी नेट्स में कड़ी मेहनत करते दिखे। इस दौरान शॉन एबॉट की एक गेंद से उन्हें कलाई में चोट भी लगी। हालाँकि, राहत की बात यह रही कि वह ट्रीटमेंट के बाद फिर से बल्लेबाजी करने उतर गए।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि बाएं हाथ के ऑलराउंडर ट्रैविस हेड की गैरमौजूदगी में पिछले चार मैचों से मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। मार्श साथी खिलाड़ी हेड की टीम में वापसी से खुश हैं और वह तीन नंबर पर खेलने के लिए भी तैयार हैं।