भारत में 12 सालों बाद वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन हो रहा है और इसे लेकर अभी तक फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। 10 टीमों के बीच खिताबी जंग जारी है। सभी देशों के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए यहाँ आये हुए हैं। इस दौरान कई फैंस भारतीय संरकृति में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। इसी का एक नमूना सोमवार को टूर्नामेंट के 14वें मैच में देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के फैन ने 'भारत माता की जय' और 'गणपति बप्पा मोरिया' के नारे लगाए।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच श्रीलंका (AUS vs SL) के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इसी के साथ इवेंट में पैट कमिंस एंड कंपनी ने अपनी जीत का खाता खोला। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई समर्थक भी मौजूद रहे, जो टीम के अच्छे प्रदर्शन से काफी खुश नजर आये।
इसी खुशी में एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने भारतीय फैंस के साथ मिलकर 'गणपति बप्पा मोरिया', 'वन्दे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कुसल परेरा (78) और पैथुम निसांका (61) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 43.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टारगेट को मिचेल मार्श (52) और जोश इंग्लिस (58) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 35.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टूर्नामेंट में अब ऑस्ट्रेलिया अपने चौथे मैच में पाकिस्तान से टक्कर लेगी, जो 20 अक्टूबर को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन कंगारू टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे।