CWC 2023 : वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को 'वॉक ऑफ फेम' पर फैंस ने किया चीयर, देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: ICC Instagram Snapshots
Photo Courtesy: ICC Instagram Snapshots

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के विरुद्ध तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे, जिन्होंने जबरदस्त दोहरा शतक लगाया। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा चेज भी रहा। वहीं, मैच जिताने के बाद जब मैक्सवेल ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस लौट रहे थे, तो उस दौरान फैंस ने खास तरीके से उन्हें चीयर किया। इसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने कंगारुओं को जीत के लिए 292 रनों का टारगेट दिया था। जवाबी पारी में 91 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 202* रनों की साझेदारी की। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 128 गेंदों में नाबाद 201 रन बनाये, जिसमें 21 चौके और दस छक्के शामिल रहे, जबकि कमिंस 12 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे।

वनडे इतिहास की सबसे जबरदस्त पारियों में से एक खेलकर जब मैक्सवेल सीढ़िया चढ़कर ड्रेसिंग रूम जा रहे थे, तब स्टैंड्स में मौजूद फैंस 'मैक्सवेल-मैक्सवेल' चिल्लाते हुए चीयर करते नजर आये। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी शानदार पारी के लिए ग्लेन मैक्सवेल को गले लगाकर दी बधाई

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत बेहद जरुरी थी। मैक्सवेल ने अकेले दम पर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलियाई खेमा भी उनकी इस पारी की अहमियत को बखूबी जानता था। इसी वजह से मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैक्सवेल को गले लगाकर शानदार पारी के लिए बधाई दी। इस दौरान सभी के चेहरों पर साफ़तौर पर खुशी झलक रही थी।

आप भी देखें यह वीडियो:

Quick Links