आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) की शुरुआत से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर लीग चरण के आखिरी पड़ाव पर पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों से बेहतर स्थिति में होगी। अफगान टीम ने शुक्रवार को अपने सातवें मुकाबले में नीदरलैंड्स को 7 विकेट के अंतर से हराया और टूर्नामेंट में अपनी चौथी और पिछले तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की जीत के बाद, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) एक बार फिर डांस करते नजर आये और उन्होंने टीम की प्रदर्शन में निरंतरता के लिए तारीफ भी की।
अफगानिस्तान की जीत के बाद इरफ़ान पठान के डांस करने का सिलसिला पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद शुरू हुआ था। पठान ने अफगान टीम की जीत के बाद मैदान पर ही उनके प्रमुख खिलाड़ी राशिद खान के साथ डांस किया था। इसके बाद, श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी बाएं हाथ के खिलाड़ी ने शानदर जश्न मनाते हुए स्टूडियो में हरभजन सिंह के साथ ठुमके लगाए थे। अब नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत का जश्न भी पठान ने डांस करते हुए मनाया।
इरफान पठान ने अफगानिस्तान की जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस का वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा,
इस वर्ल्ड कप में अफगान टीम के प्रदर्शन ने उनकी गेंदबाजी से उनकी उल्लेखनीय बल्लेबाजी पर बातचीत को शिफ्ट कर दिया है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें बधाई।
अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को आसानी से हराया
लखनऊ में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स सस्ते में निपट गई और 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। जवाब में अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 181 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये और अंत तक नाबाद रहे।
इस जीत के बाद, अफगानिस्तान के सात मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं और टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है और पाकिस्तान को छठे स्थान पर खिसका दिया है।