CWC 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत की हार के बाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आये पीएम मोदी, दिल जीतने वाला वीडियो आया सामने 

Photo Courtesy: ANI Twitter Snapshots
Photo Courtesy: ANI Twitter Snapshots

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के खिताबी मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का दिल टूट गया था। सभी निराश और हताश होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। फिर उन्होंने बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों से बात करके उनका मनोबल बढ़ाया। पीएम मोदी ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है और हार-जीत लगी रहती है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद रहे। मोदी ने सभी खिलाड़ियों को दिल्ली आने का न्योता भी दिया।

पीएम मोदी का भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सबसे पहले उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से मुलाकात की और दोनों के कन्धों पर हाथ रखकर बात की। उन्होंने कहा, 'आप लोग 10-10 गेम जीतकर आये हो। ये तो होता रहता है।' फिर मोदी ने रोहित से कहा, 'मुस्कराइए भाई, देश आप लोगों को देख रहा है, यह सब होता है।'

इसके बाद प्रधानमंत्री ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से हाथ मिलाकर मुलाकात की और कहा, 'आप लोगों ने काफी मेहनत की।' फिर उन्होंने रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव समेत अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स से हाथ मिलाया और सभी की तारीफ करते हुए उन्हें दिलासा दिया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि पीएम मोदी खास तौर पर फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अहदमाबाद पहुंचे थे। मैच के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ मिलकर कंगारू टीम को ट्रॉफी थमाई थी। फिर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनको छठी बार विजेता बनने की बधाई भी दी थी।

वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को पटखनी दी। इससे पहले 2003 के भी फाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने टीम इंडिया को हराकर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications