CWC 2023 : ENG vs AFG मैच में अपनी धुनाई के बाद सैम करन ने कैमरामैन के साथ की बदतमीजी, फैंस ने ट्विटर पर लगाई क्लास 

Neeraj
India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आज 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) का नाम भी शामिल है। अपनी खराब गेंदबाजी से करन निराश नजर आये और बाउंड्री पर फील्डिंग के कैमरामैन के साथ बदतमीजी भी की।

बता दें कि करन ने अपने पहले स्पेल में दो ओवर किये। अपने पहले ओवर में उन्होंने 6 रन दिए, जबकि अगले ओवर में उन्होंने 20 रन खर्च किये और वह कोई विकेट भी नहीं ले पाए। इसी बात से उनका पारा थोड़ा चढ़ा हुआ था। जब वह बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे, तो कैमरामैन ने उनपर फोकस करने के इरादे से उनको फ्रेम में लिया। इससे युवा ऑलराउंडर गुस्सा हो गए और उन्होंने तेजी से कैमरे को धक्का मारा।

आप भी देखें यह वीडियो:

इंग्लिश खिलाड़ी के इस रवैये से फैंस काफी नाराज दिख रहे है और ट्विटर पर इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

आइये सैम करन को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं

(सैम करन का बहुत ही खराब व्यवहार, उन्हें शर्म आनी चाहिए। एक खिलाड़ी को ये व्यवहार शोभा नहीं देता।)

(सैम करन को ऐसी फैंटी लगनी चाहिए पता नहीं बल्लेबाज क्यों बेवजह उनका सम्मान करते रहते हैं।)

(सैम करन का यह कैसा व्यवहार है?)

(कैमरामैन के खिलाफ सैम करन पर अपने व्यवहार के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। पूर्ण निराशा।)

गौरतलब है कि गुरबाज और जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगान टीम की ओर से किसी विकेट के लिए हुई, यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। जादरान 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गुरबाज ने 57 गेंदों में ताबड़तोड़ 80 रन बनाये। उनकी पारी में आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now