दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं और वो मैदान पर भी ज्यादातर अपनी भावनाओं को काबू में रखते हैं। हालाँकि, 27 अक्टूबर, शुक्रवार को पाकिस्तान (PAK vs SA) के विरुद्ध हुए मुकाबले में जब केशव महाराज के बल्ले से विजयी चौका निकला, तो वह खुद की भावनाओं को बाहर आने से नहीं रोक पाए और जबरदस्त अंदाज में जीत का जश्न मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
आईसीसी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड मिलर, कागिसो रबाडा और बावुमा टीम के बाकी सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स के साथ डगआउट में बैठे काफी नर्वस लग रहे हैं। उसी दौरान केशव महाराज, मोहम्मद नवाज की गेंद पर पीछे की तरफ शॉट खेलकर चौका जड़ देते हैं। विजयी शॉट देखने के बाद, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान दौड़कर डगआउट से बाहर आते हैं और जोश में उछलते हुए जीत का जश्न मनाने लगते हैं। वहीं, बाकी सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स भी काफी उत्साहित हो जाते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
1999 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप (वनडे/टी20) में हराया
गौरतबल है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में हमेशा से दक्षिण अफ्रीकी टीम पर हावी रही थी। 1999 के बाद, पाकिस्तान और प्रोटियाज टीम के बीच वर्ल्ड कप (वनडे/टी20) में कुल छह मुकाबले खेले गए थे और हर बार अफ्रीकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। अपने सातवें प्रयास में टेम्बा बावुमा की अगुवाई में पाकिस्तान को मात देने में सफल रही।
टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की पांचवीं जीत है और अब वह अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं। इवेंट में दक्षिण अफ्रीका अब अपना अगला लीग मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला 1 नवंबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है।