वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को छह विकेट से शिकस्त दी और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। फाइनल में हारने के बाद भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में हमेशा की तरह 'फील्डर ऑफ द मैच' को मेडल पहनाया गया। इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसे हासिल किया। इस वाकये का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया।
मैच खत्म होने के बाद टीम मीटिंग के दौरान सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर उदासी नजर आई। वीडियो की शुरुआत में अब तक चुने गए सभी फील्डर ऑफ़ द मैच के क्लिप्स को दिखाया गया। इसके बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा,
मुझे पता है कि अभी सभी खिलाड़ी काफी बुरा महसूस कर रहे हैं और ये सभी के लिए मुश्किल पल है। हमने सब कुछ अच्छे ढंग से किया लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आया। जैसा कि राहुल सर (राहुल द्रविड़) ने कहा हम सब को आप लोगों पर गर्व है। मैं सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए उनकी सराहना करता हूँ। टूर्नामेंट के दौरान आप लोगों ने कुछ शानदार कैच पकड़े, जिस तरह मैदान पर आप लोगों ने एक-दूसरे को सपोर्ट किया, वो सच में काबिलेतारीफ है।
इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को फाइनल मुकाबले का 'फील्डर ऑफ द मैच' घोषित किया। रविंद्र जडेजा ने अपने हाथों से पूर्व भारतीय कप्तान को मेडल पहनाया।
बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा,
हमारे पहले पदक समारोह से लेकर आखिरी तक में उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने हमें इसके लिए बहुत प्यार दिया। कल हमने ड्रेसिंग रूम में अपना उत्साह ऊंचा रखा और आखिरी बार सर्वश्रेष्ठ फील्डर को मेडल प्रदान किया।
गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 240 रन बनाये थे। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को ट्रैविस हेड की 137 रनों की शतकीय पारी की मदद से 43 ओवर में ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।