आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 29वें मुकाबले में आज भारतीय टीम (Indian Cricket Team) एक्शन में उतरी है और उनका मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड (IND vs ENG) से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता इंग्लिश टीम ने दिया है। वहीं भारतीय टीम बांह में काली पट्टी बांधकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरी है।
दरअसल, टीम इंडिया ने ऐसा भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे दिवंगत बिशन सिंह बेदी जी के याद में किया है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।
बीसीसीआई ने ट्वीट के माध्यम से बताया, ‘आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी।’
आपको बता दें कि बिशन सिंह बेदी का निधन वर्ल्ड कप के बीच 23 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुआ था। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। उनके निधन से पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।
25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे बिशन सिंह बेदी अपने समय में भारतीय टीम के सबसे खतरनाक स्पिनर माने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 266 विकेट और वनडे में 7 विकेट लिए थे।
बेदी इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 1500 से ज्यादा विकेट अपने नाम किये थे। इस दिग्गज खिलाड़ी के सम्मान में ही भारतीय टीम ने आज काली पट्टी पहनी है। फैंस चाहेंगे कि भारत आज जीत दर्ज करते हुए इस मुकाबले को और खास बनाये।