CWC 2023: लोकी फर्ग्यूसन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी करने के पीछे अहम वजह आई सामने

India Cricket WCup
लोकी फर्ग्यूसन को बीच मैच ही मैदान से बाहर जाना पड़ा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया (AUS vs NZ) से हो रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा स्कोर बनाया। हालाँकि, कीवी गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी की और काफी लोगों को इस पर हैरान हुई। वहीं, मैच के बीच न्यूजीलैंड की तरफ से खुलासा किया गया कि फर्ग्यूसन मैदान से बाहर हैं और अब वो गेंदबाजी के लिए नहीं लौटेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान लोकी फर्ग्यूसन अपना तीसरा ओवर फेंकने से पहले थोड़ी समस्या में नजर आ रहे थे। अपना ओवर खत्म करने के बाद, वह मैदान से बाहर चले गए। बाद में, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके चोटिल होने का खुलासा किया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए बताया,

लोकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी करते समय अपने दाहिने अकिलिस में दर्द का अनुभव करने के बाद मैदान से बाहर हैं। वह मैदान पर नहीं लौटेंगे और उनका आगे आंकलन किया जाएगा।

दाएं हाथ के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन ओवर में 38 रन खर्च किये। उन्होंने उस दौरान गेंदबाजी की थी जब डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रही थी और सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 175 रन जोड़े थे।

वर्ल्ड कप 2023 में लोकी फर्ग्यूसन का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप में कीवी गेंदबाज ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका भी निभाई है। उन्होंने पांच मैचों में 25.12 की औसत से आठ विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं उनका इकॉनमी रेट 5.58 का है।

ऐसे में अगर फर्ग्यूसन आगामी मुकाबलों से बाहर होते हैं, तो यह न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। हालाँकि, उनके पास टिम साउदी का विकल्प है, जो अभी तक इस वर्ल्ड कप संस्करण में एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं।

Quick Links