5 टीमें जिन्होंने सर्वाधिक बार वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला है

India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final

वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीतने के लिए अपनी प्रबल दावेदारी ठोक दिया है। दिग्गजों के अनुसार इस साल सेमीफाइनल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया भारत सेमीफाइनल खेल सकती हैं जबकि चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड हो सकती है।

साल 1975 से लेकर अब तक वर्ल्ड कप के 11 संस्करण खेले जा चुके हैं जिसमें 5 बार, ऑस्ट्रेलिया, 2-2 बार भारत और वेस्टइंडीज, एक-एक बार श्रीलंका और पाकिस्तान वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं।

आज हम आपको उन 5 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला है।

#5. इंग्लैंड (5 बार):

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अभी तक एक भी बार वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास दर्ज कर सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अब तक 5 बार सेमीफाइनल मुकाबला खेला है। यह सभी मुकाबले उन्होंने शुरुआती 5 सत्रों में खेले थे, जिनमें से वे 3 बार उपविजेता भी रहे थे।

वर्ल्ड कप 1992 के बाद इंग्लैंड कभी भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई। वर्ल्ड कप 1999, 2003 और 2015 में तो वह ग्रुप स्टेज के मैचों को भी पार नहीं कर पाई थी, जबकि साल 1999 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही खेला गया था।

#4. पाकिस्तान (6 बार):

Enter caption

पाकिस्तान टीम ने अब तक वर्ल्ड कप इतिहास में 6 बार सेमीफाइनल खेला है। वे वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए थे लेकिन अगले लगातार 4 सीजनों (1979, 1983, 1987, 1992) में उन्होंने सेमीफाइनल खेला। उन्होंने साल 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था। इसके बाद वे साल 1999 और साल 2011 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#3. भारत (6 बार):

India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final

भारतीय टीम ने 1983 में पहली बार फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद वर्ल्ड कप 1987 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 1992 में ग्रुप स्टेज पार न कर पाने के बाद उन्होंने एक बार फिर 1996 में सेमीफाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड कप 1999 में उनकी स्थिति खराब रही लेकिन 2003 में वे फाइनल में पहुंचे। साल 2007 में वे बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच हारकर बाहर हो गए लेकिन साल 2011 में उन्होंने वर्ल्ड कप का खिताब जीता जबकि साल 2015 में भी वे सेमीफाइनल में पहुंचे।

#2. न्यूजीलैंड (7 बार):

Australia v New Zealand - 2015 ICC Cricket World Cup: Final

न्यूजीलैंड टीम अब तक 7 बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन एक भी बार वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। न्यूजीलैंड टीम 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011 और 2015 में सेमीफाइनल खेल चुकी है जबकि साल 2015 में वे ब्रेंडन मैकलम के नेतृत्व में उपविजेता भी बने थे।

#1. ऑस्ट्रेलिया (7):

Australia v New Zealand - 2015 ICC Cricket World Cup: Final

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप इतिहास को दो भाग में बांट सकते हैं - साल 1999 से पहले और साल 1999 के बाद। साल 1999 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम 3 बार सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि साल 1999 के बाद वे 4 बार सेमीफाइनल तक पहुंचे।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जब भी सेमीफाइनल में पहुंची है तब फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम 2 बार उपविजेता और 5 बार विजेता रह चुकी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 1975 और 1996 में उपविजेता रही, जबकि साल 1987, साल 1999, साल 2003, साल 2007 और साल 2015 के वर्ल्ड कप की विजेता रही।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साल 1999 से लेकर साल 2007 तक लगातार तीन वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। यह इतिहास की पहली ऐसी टीम है जिन्होंने लगातार 3 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इसके अलावा वेस्टइंडीज 2 बार (1975, 1979) लगातार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma