#3. भारत (6 बार):
भारतीय टीम ने 1983 में पहली बार फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद वर्ल्ड कप 1987 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 1992 में ग्रुप स्टेज पार न कर पाने के बाद उन्होंने एक बार फिर 1996 में सेमीफाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड कप 1999 में उनकी स्थिति खराब रही लेकिन 2003 में वे फाइनल में पहुंचे। साल 2007 में वे बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच हारकर बाहर हो गए लेकिन साल 2011 में उन्होंने वर्ल्ड कप का खिताब जीता जबकि साल 2015 में भी वे सेमीफाइनल में पहुंचे।
#2. न्यूजीलैंड (7 बार):
न्यूजीलैंड टीम अब तक 7 बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन एक भी बार वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। न्यूजीलैंड टीम 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011 और 2015 में सेमीफाइनल खेल चुकी है जबकि साल 2015 में वे ब्रेंडन मैकलम के नेतृत्व में उपविजेता भी बने थे।