शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज़ जिनकी लाजवाब बल्लेबाज़ी की वजह से बैंगलोर आईपीएल-9 के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही, जी हाँ हम बात कर रहे हैं ए बी डीविलियर्स की जिन्होंने आईपीएल के इस सीज़न में बैंगलोर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और समर्थकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। गुजरात के खिलाफ उनकी खेली गई 79 रन की लाजवाब पारी के बाद उनके अंतर्राष्ट्रीय साथी खिलाड़ी और दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन ने उनके लिए जो बात कही वो किसी भी मामले में ग़लत नहीं लगती और तब जबकि वो खुद ही उस टीम का हिस्सा हैं जिसे हराकर बैंगलोर फ़ाइनल में प्रवेश कर पाई। टाइम्स ऑफ इंडिया के जरिये स्टेन ने कहा “ इसमें कोई शक नहीं है कि एबी डीविलियर्स दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं और उनके अंदर एक खास प्रतिभा यह भी है कि वो इस बात का अनुमान लगाने में समर्थ हैं कि विरोधी टीम क्या कर सकती है, वो अपने विरोधी टीम का दिमाग पढ़ने में भी काफी माहिर हैं, जिससे उनके लिए बल्लेबाज़ी करना बेहद आसान हो जाता है”। हालांकि स्टेन 2014 में खेले गए उस मैच को भी नहीं भूले होंगे जिसमें डीविलियर्स ने उन्हें 1 ओवर में 23 रन मारे थे। डीविलियर्स ने इस साल आईपीएल में 56.83 के शानदार औसत से 682 रन बनाए हैं जिनमें गुजरात के विरुद्ध 79 रन की वो लाजवाब पारी भी शामिल है। स्टेन ने यह भी कहा कि डीविलियर्स ने इससे पहले कई बेहतरीन पारियाँ खेली है लेकिन गुजरात के विरुद्ध खेली गई उनकी इस पारी को वो सबसे बेहतरीन मानते हैं। देखा जाए तो ये दोनों खिलाड़ी इस बार फ़िर से इस आईपीएल में आमने सामने हो सकते हैं और यह तभी संभव है जब गुजरात क्वालिफायर-2 में हैदराबाद को हराकर फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का करले और फ़ाइनल में गुजरात की प्लेइंग-xi में स्टेन को जगह मिल जाए।