Dale Steyn parts ways with Sunrisers Eastern Cape: दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 के चौथे सीजन के शुरू होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है लेकिन इससे पहले टीमों में फेरबदल का दौर जारी है। लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ईस्टर्न केप का प्रदर्शन अभी तक जबरदस्त रहा है। टीम ने पहले तीन सीजन में दो बार चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की और एक बार उपविजेता रही। हालांकि, आगामी सीजन से पहले ईस्टर्न केप को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने टीम से अलग होने की घोषणा कर दी है। स्टेन ने अपने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
क्रिकेट जगह में अपनी खूंखार गेंदबाजी से अलग पहचान बनाने वाले दिग्गज डेल स्टेन ने संन्यास के बाद कोचिंग की तरफ रूख कर लिया है। उन्होंने आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काम किया और फिर SA20 में उसकी फ्रेंचाइजी के साथ पहले तीन सीजन साथ रहे। हालांकि, चौथे सीजन में अब स्टेन टीम के साथ नहीं नजर आएंगे।
डेल स्टेन ने छोड़ा सनराइजर्स ईस्टर्न केप का साथ
सोमवार की शाम डेल स्टेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए एसए20 के चौथे सीजन से पहले सनराइजर्स ईस्टर्न केप से अलग होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
"Sunrisers EC का बहुत धन्यवाद, आपके साथ काम करना एक बड़ा आनंद रहा और यह मेरे सबसे अच्छे प्रबंधन/कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने का अनुभव है। 3 सीजन और 3 फाइनल, दो बार जीते और एक बार रनर अप रहे, कोई इससे ज्यादा की क्या मांग कर सकता है, मुझे बहुत पसंद आया। टीम को सीजन 4 के लिए शुभकामनाएं। धन्यवाद और अच्छा करो।"
बता दें कि स्टेन ने ईस्टर्न केप का साथ छोड़ने से पहले आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद से भी अपना नाता तोड़ लिया था। 2022 सत्र से पहले नियुक्त किए गए, स्टेन ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2024 से हटने का निर्णय लिया, जिसके बाद जेम्स फ्रैंकलिन ने उनकी जगह ली। अब देखना होगा कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप स्टेन के रिप्लेसमेंट के रूप में बतौर गेंदबाजी कोच किसे साइन करती है।