दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने आईपीएल (IPL) को लेकर एक बार फिर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टेन ने बताया है कि आईपीएल में उनकी पसंदीदा टीम कौन सी है। डेल स्टेन के मुताबिक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस उनकी फेवरिट आईपीएल टीम है।
ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान डेल स्टेन ने अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम का नाम बताया। एक फैन ने उनसे उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम के बारे में पूछा। इस पर स्टेन ने काफी डिप्लोमैटिक तरीके से जवाब देने की कोशिश की लेकिन आखिर में उन्होंने मुंबई इंडियंस का नाम लिया। उन्होंने कहा,
सभी टीमें मुझे पसंद हैं लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम काफी जबरदस्त है। क्विंटन डी कॉक मेरे फेवरिट प्लेयर हैं, इसलिए हमेशा मैं उनका सपोर्ट करता हूं।
आपको बता दें कि डेल स्टेन आईपीएल में कई प्रमुख टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। वो सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लॉयंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया
डेल स्टेन ने आईपीएल और पीएसएल की तुलना पर दिया था बड़ा बयान
इससे पहले डेल स्टेन ने आईपीएल को लेकर एक ऐसा बयान दिया था जो भारतीय फैंस को बिल्कुल नहीं पसंद आया था। आईपीएल से पीएसएल की तुलना करते हुए उन्होंने कहा था कि पीएसएल में क्रिकेट के बारे में मुझसे बात की जाती है लेकिन आईपीएल में सिर्फ पैसे की बात होती है। उन्होंने यह भी कहा था कि आईपीएल में क्रिकेट को भुला दिया जाता है।
हालांकि बाद में स्टेन ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी। उनका कहना था कि आईपीएल मेरे करियर में बेस्ट से ज्यादा कुछ नहीं रहा है, अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही है। उन्होंने कहा कि मेरे शब्द इसे नीचा दिखाने के लिए नहीं थे। इसका अनादर करने और तुलना करने के लिए भी नहीं थे। सोशल मीडिया पर शब्दों को संदर्भ से बाहर लेकर जाया जा सकता है। किसी को इससे निराशा हुई है, तो मैं माफ़ी मांगता हूं, बहुत सारा प्यार।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने अपने विवादास्पद कैच आउट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया