Dale Steyn Praises Gautam Gambhir : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेल स्टेन ने गौतम गंभीर की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि गौतम गंभीर जिस आक्रामक माइंडसेट के हैं, उसकी जरुरत ना केवल भारतीय टीम बल्कि पूरी दुनिया को है।
गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। अधिकारिक तौर पर टीम में उनकी नियुक्ति हो गई है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का समापन होने के बाद अब गौतम गंभीर को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब उनके ऊपर टीम को अलग-अलग फॉर्मेट में चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। श्रीलंका टूर से वो भारतीय टीम के साथ नजर आएंगे।
वर्ल्ड क्रिकेट को गौतम गंभीर जैसे आक्रामक माइंडसेट की जरुरत है - डेल स्टेन
गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने को लेकर जब डेल स्टेन से प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने गंभीर की काफी तारीफ की। डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं गौतम गंभीर का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे उनकी आक्रामकता काफी ज्यादा पसंद है। ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को उन जैसे शख्स की जरुरत है जो कड़ी क्रिकेट खेलें, जबरदस्त चुनौती पेश करें और काफी आक्रामक हों।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी गौतम गंभीर की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है,
गौतम गंभीर को आक्रामक तरीके से खेलना पसंद है। ये चीज अब इंडियन टीम में भी देखने को मिलेगी। गौतम गंभीर से भारतीय खिलाड़ी काफी कुछ सीखेंगे। हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं लेकिन हमारी टीम के खिलाफ नहीं। मुझे पूरा यकीन है कि टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर वो काफी अच्छा काम करने वाले हैं।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर के सामने कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की चुनौती रहेगी। सबसे पहली चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी की होगी और उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी है। ऐसे में गौतम गंभीर को जबरदस्त तरीके से टीम का चयन करना होगा।