आरसीबी के खिलाड़ी ने इंट्रा-स्क्वाड मैच में किया जबरदस्त प्रदर्शन, मिचेल मार्श की भी शानदार पारी

डेन क्रिस्चियन
डेन क्रिस्चियन

वेस्टइंडीज दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने अपना पहला इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला। इस दौरान डेनियल क्रिस्चियन, मिचेल मार्श और एश्टन टर्नर जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया 1 ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 2 को चार विकेटों से हरा दिया।

इस इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में 10-10 खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटा गया। ऑस्ट्रेलिया 1 की कप्तानी आरोन फिंच ने की और ऑस्ट्रेलिया 2 की कप्तानी मैथ्यू वेड ने की। ये मैच 22-22 ओवरों का खेला गया।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वाड मैच का वीडियो आया सामने, अच्छे लय में दिखे गेंदबाज

डेन क्रिस्चियन ने 31 गेंद पर 47 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया 2 ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। चार साल के अंतराल पर कंगारू टीम में वापसी करने वाले डेनियल क्रिस्चियन ने 31 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली। जबकि मोइसिस हेनरिक्स ने 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 1 ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने 28 गेंद पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा एश्टन टर्नर ने भी 45 रन बनाए और आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला दी।

गेंदबाजी की अगर बात करें तो जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 44 रन दे दिए। हालांकि उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। जबकि मिचेल स्टार्क और रिले मेरेडिथ ने 39 रन दिए। जेसन बेहरनडॉर्फ ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 23 रन दिए और एश्टन एगर ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

एगर ने पिच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज में पिच का बिहेवियर किस तरह का रह सकता है। एश्टन एगर के मुताबिक वेस्टइंडीज में पावरप्ले के ओवरों में स्पिनर काफी घातक साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज की वापसी

Quick Links