भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वाड मैच का वीडियो आया सामने, अच्छे लय में दिखे गेंदबाज

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लगातार अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बुधवार को कोलंबो में दूसरा वॉर्म-अप मैच खेला। पहले मुकाबले की तरह इस मैच में भी एक टीम के कप्तान शिखर धवन थे तो दूसरी टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार थे।

यू-ट्यूब चैनल न्यूजवायर पर इस इंट्रा स्क्वाड मुकाबले की हाईलाइट शेयर की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भुवनेश्वर कुमार की टीम पहले बैटिंग कर रही है। ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और सूर्यकुमार यादव टीम की तरफ से बैटिंग कर रहे हैं।

शिखर धवन टीम की तरफ से दीपक चाहर, नवदीप सैनी और संदीप वॉरियर जैसे गेंदबाजों ने बॉलिंग की। नवदीप सैनी ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को विकेट के पीछे कैच आउट भी कराया।

दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

फैंस इस वीडियो में स्कोरबोर्ड भी देख सकते हैं जिसे देखकर आपको प्लेइंग इलेवन का अंदाजा लग जाएगा। शिखर धवन की टीम में पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और संदीप वॉरियर जैसे खिलाड़ी हैं। जबकि भुवनेश्वर कुमार की टीम में देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, चेतन सकारिया, इशान पोरेल और एस किशोर हैं।

आप भी देखिए शिखर धवन इलेवन और भुवनेश्वर कुमार इलेवन के बीच हुए इंट्रा स्क्वाड मैच की कुछ हाईलाइट।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज की वापसी

youtube-cover

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने 13 जुलाई से एकदिवसीय सीरीज की शुरूआत होने वाली है। उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला भी खेली जायेगी।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के करियर के बेहतरीन रिकॉर्ड्स, हैरान कर देने वाले आंकड़े

Quick Links