क्रिकेट फील्ड में हुआ भयानक हादसा, कैच लेने के प्रयास में बुरी तरह टकराए खिलाड़ी; फिर ले जाया गया अस्पताल

BBL - Perth Scorchers v Sydney Thunder - Source: Getty
BBL - Perth Scorchers v Sydney Thunder - Source: Getty

Daniel Sams and Cameron Bancroft Horrific collision: बिग बैश लीग 2024/25 के 22वें मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स के सामना सिडनी थंडर से हो रहा है। इस मैच के दौरान पर्थ की बल्लेबाजी के दौरान एक भयानक हादसा देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी बुरी तरह से चोटिल हो गए। दरअसल, डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के बीच में जोरदार टक्कर हुई जिसकी चलते दोनों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया।

Ad

डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के बीच हुई जबरदस्त टक्कर

दरअसल, यह वाकया पर्थ की पारी के 16वें ओवर के दौरान देखने को मिला। दोनों खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कूपर कॉनोली का कैच लपकने के लिए गए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर कॉनोली ने स्क्वायर लेग के ऊपर से हवा में एक शॉट खेला। सैम्स और बेनक्रॉफ्ट अपनी-अपनी फील्डिंग पोजीशन से दौड़कर कैच को पकड़ने के लिए तेजी से दौड़े।

इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को देखा नहीं था और आवाज भी नहीं दी थी। सैम्स ने कैच को पकड़ लिया था, लेकिन बेनक्रॉफ्ट से टकराने के बाद उनके हाथ से गेंद छूट गई थी। टक्कर के बाद बेनक्रॉफ्ट की नाक से खून निकलने लगा और सैम्स बेहोश हो गए। इस हादसे को देखने के बाद तमाम खिलाड़ी सहमे नजर आए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सैम्स और बेनक्रॉफ्ट का ट्रीटमेंट जारी है और दोनों बातचीत कर रहे हैं।

Ad

फ्रेक्चर होने के पूरे आसार हैं। इनकी जगह ऑली डेविस व ह्यू वेगबेन को सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया है। इस मुकाबले को जीतने के लिए सिडनी को 178 रन का टारगेट मिला है।

शब्बीर हुसैन भी हुए खतरनाक हादसे का शिकार

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 लीग के सातवें मैच में शब्बीर हुसैन के साथ भी इसी तरह की एक घटना घटी। दरअसल, शब्बीर हुसैन इस टूर्नामेंट में दरबार राजशाही का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं। चटगांव किंग्स के खिलाफ खेले मैच में उस्मान खान का कैच पकड़ने के चक्कर में शब्बीर हुसैन और सैफुल इस्लाम के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर होने के बाद हुसैन मुंह के बल मैदान पर लेट गए और काफी देर तक ऐसे ही पड़े रहे। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया।

आप भी देखें यह वीडियो:

उन्होंने सिर्फ एक ओवर किया था। दरबार राजशाही की पारी के दौरान हुसैन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और सिर्फ 8 रन बना पाए। उनकी टीम को मैच में 105 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications