मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने कुछ दिनों पहले आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR ) के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक ही ओवर में 35 रन दे दिए थे। पैट कमिंस ने उनके खिलाफ काफी रन बनाए थे। इसको लेकर सैम्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उस खराब ओवर को भुलाने में उन्हें थोड़ा समय लगा।
पैट कमिंस ने पिछले महीने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया था। उन्होंने आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक के मामले में केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने 15 गेंद में नाबाद 56 रन बनाकर केकेआर की टीम को जीत दिला दी थी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 4 चौके देखने को मिले।
कमिंस ने धुआंधार बल्लेबाजी के दौरान डेनियल सैम्स के एक ओवर को पूरी तरह से निशाने पर लिया और 35 रन जड़े। उस ओवर में वह टीम को जीत दिलाकर ले गए थे।
डेनियल सैम्स ने पैट कमिंस के खिलाफ उस ओवर को लेकर दी प्रतिक्रिया
सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला एक बार फिर मुंबई इंडियंस टीम से है। ऐसे में डेनियल सैम्स ने अपने उस ओवर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि कैसे उन्होंने अपने उस खराब ओवर को भुलाया। सैम्स ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
उससे बाहर आने में थोड़ा टाइम लगा। मैंने अपने आपसे पूछा कि इससे क्या सीख सकता हूं। ऐसा होता है, हर एक खिलाड़ी के जीवन में ये लम्हा आता है।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में कुछ बदलाव भी हमें देखने को मिल सकते हैं। बेंच पर बैठे प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है।