Danish Kaneria backs hybrid model for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तैयारियां तेज हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या फिर उसके मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से इस चीज को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारत के पड़ोसी देश ना आने का समर्थन किया है।
बता दें कि साल 2008 के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान में एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। वहीं, साल 2012-13 के बाद से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन भी नहीं हुआ है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान आने को लेकर दानिश कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक के साथ खास बातचीत में अपनी राय दी है। कनेरिया ने इस दौरान हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का समर्थन किया है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है: दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को अहम बताया और कहा,
"पाकिस्तान में मौजूदा हालातों के मद्देनजर भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। पाकिस्तान को भी इस बारे में विचार करना चाहिए। संभवतः आईसीसी के अंतिम निर्णय के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में होगा, जिसका सभी टीमों को समर्थन करना चाहिए। खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और सम्मान दूसरी। इसके कई और कारण भी हो सकते हैं। मेरे मुताबिक बीसीसीआई शानदार काम कर रही है।"
इसी के साथ भारतीय टीम के पाकिस्तान आने को लेकर दानिश कनेरिया ने सुरक्षा से बढ़कर पैसे को बड़ा मुद्दा बताया है। उनका मानना है की यदि भारतीय टीम पाकिस्तान आती है तो संभवतः स्पोंसर्स , मीडिया का बड़ा जमावड़ा दिखाई देगा, जिससे मोटी कमाई के अवसर पैदा होंगे। हालांकि, इस बीच कनेरिया ने बताया कि हमें इन सबसे अलग सुरक्षा जैसे अन्य पहलुओं पर भी विचार करना चाहिए। इसी दौरान बीते समय में भारत में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 को लेकर भी दानिश कनेरिया ने टूरिस्ट और सुरक्षा सहित अन्य पहलुओं पर भारत सरकार के साथ-साथ बीसीसीआई की भी तारीफ की।