"50 प्रतिशत पुख्ता हो गया है..."- जय शाह को लेकर आया बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ जिक्र

rashid latif statement about india tour of pakistan in icc champions trophy 2025 after jay shah elected as icc chairman
जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है (Photo Credit: X/@TheRealPCB, @mandhana_smriti)

Rashid Latif reacts on Jay Shah becoming new ICC Chairman: बीसीसीआई के वर्तमान सचिव जय शाह को निर्विरोध आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है, जिसके मद्देनजर वह आगामी 1 दिसंबर से अपना पदभार ग्रहण करेंगे। ऐसे में अब साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा तेज हो गई है, जिसका प्रमुख केंद्र भारत के पाकिस्तान आने को लेकर है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने जय शाह के आईसीसी में आने के बाद, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन और भारत के पड़ोसी देश आने पर आश्वस्तता जाहिर की है।

दरअसल, काफी समय से चर्चा हो रही है कि अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं। हालांकि, ऐसे में इन चर्चाओं के विपरीत राशिद लतीफ ने गारंटी से कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आयोजन को लेकर भारतीय टीम पुख्ता तौर पर पाकिस्तान का दौरा करेगी।

पाकिस्तान ने भी किया है जय शाह का समर्थन: राशिद लतीफ

मौजूद आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले के रिप्लेसमेंट के रूप में जय शाह को निर्विरोध चुना जा चुका है। ऐसे में राशिद लतीफ का कहना है कि जय शाह के निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन बनते ही इस बात की 50 प्रतिशत गारंटी है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आएगी। लतीफ के मुताबिक, यदि जय शाह के खिलाफ आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए कोई दावेदार सामने नहीं आया और उन्हें पूर्ण विश्वासमत हासिल हुआ तो जाहिर तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने भी उनका समर्थन किया है।

यूट्यूब चैनल Caught Behind पर बात करते हुए, राशिद लतीफ ने कहा:

"पूर्व में जय शाह ने हमेशा क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम किया है और सिर्फ क्रिकेट की बात करें तो उनका काम बेहतर रहा है। वह बेहद मजबूत पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आते हैं तथा पाकिस्तान ने भी उनका समर्थन किया है। ऐसे में इन सब बातों के चलते जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनते ही यह 50 प्रतिशत पुख्ता हो गया है कि भारतीय टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान आ सकती है।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now