Danish Kaneria Backs Rishahb Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार कमबैक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पंत ने जिस तरह से दोनों पारियों बल्लेबाजी की, उससे हर कोई उनका दीवाना हो गया। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का नाम भी इसमें शामिल है। कनेरिया पंत की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भविष्य में टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकता है।
ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पंत ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाया था। वह 18 महीनों के लंबे अंतराल के बाद, टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे लेकिन इसके बावजूद उनकी लय पहले की तरह बरकरार नजर आई। पंत ने भारत को इस मुकाबले को 280 रन से जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
बुधवार को कनेरिया ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी पाने का दावेदार कौन हो सकता है? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पंत टेस्ट कप्तानी हासिल करने के दावेदार हो सकते हैं। एक तो वो विकेटकीपर हैं और काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में जिस अंदाज से वह खेलते हैं और गेंदबाजों के साथ खिलाड़ियों के साथ भी लगे रहते हैं, वो चीज पंत को अलग बनती है।'
गौरतलब है कि पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालते हैं और इस दौरान उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में पंत को अभी तक कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है। कनेरिया से पहले आकाश चोपड़ा भी पंत को भविष्य में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले प्रमुख दावेदारों में से एक मानते हैं।
क्रिकेट की बात करें, तो टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितम्बर से खेला जाना है, जिसमें पंत की कोशिश अपनी फॉर्म को बरकार रखने की होगी।