"पाकिस्तान के लिए जरूरी है कि वे विराट कोहली को फॉर्म में वापस न आने दें" - दिग्गज बल्लेबाज को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया 

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली जरूर लय हासिल करना चाहेंगे
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली जरूर लय हासिल करना चाहेंगे

पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि एशिया कप (Asia Cup) 2022 में पाकिस्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म में वापसी का जोखिम नहीं उठा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम को यह अच्छे से पता है कि कोहली फॉर्म में वापसी की कोशिश में हैं। एशिया कप में विराट कोहली के बल्ले से रन आने का कनेरिया ने समर्थन किया है और उनका मानना है कि अगर ऐसा होता है तो दिग्गज बल्लेबाज को रोकना मुश्किल होगा।

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पिछला कुछ समय काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और इसी वजह से कई दिग्गजों ने उन्हें ड्रॉप करने की भी मांग की थी। वहीं कोहली ने खुद इंग्लैंड दौरे के बाद एक महीने से भी अधिक समय का ब्रेक लिया और अब वह सीधे एशिया कप में नजर आएंगे।

अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने कहा,

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चल रही चर्चा से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मन में डर बना रहेगा। उन्हें पता है कि वह जोरदार वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तान के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वह उन्हें फॉर्म में वापस न आने दें। अगर वह अपना फॉर्म वापस हासिल कर लेते हैं, तो रोकना बहुत मुश्किल होगा।

वह एशिया कप में जबरदस्त वापसी करेंगे - दानिश कनेरिया

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का मानना है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए आगामी टूर्नामेंट में रन बनाना बहुत अहम है। उन्होंने उल्लेख किया कि भारत के पास कई शानदार विकल्प हैं और अपनी जगह बचाने के लिए कोहली को रन बनाने ही होंगे। उन्होंने कहा,

एशिया कप विराट कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है। उन्हें इस टूर्नामेंट में रन बनाने की जरूरत है। वह असफल होने का जोखिम नहीं उठा सकते क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और आप उन्हें टीम से बाहर नहीं रख सकते। लंबे समय के लिए। मुझे लगता है कि वह इस एशिया कप में धमाकेदार वापसी करेंगे। आलोचकों को चुप कराने का समय आ गया है।

इससे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी विराट कोहली की मजबूत वापसी की बात कही थी और उन्होंने भी हँसते हुए कहा था कि वे उम्मीद करेंगे कि दिग्गज बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापस ना आये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now