'मेरा खून खौल रहा है...', बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से भड़क गया पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

vishal
Protests Against Attacks On Minorities - Source: Getty
Protests Against Attacks On Minorities - Source: Getty

Danish Kaneria On Bangladesh Riots: बांग्लादेश में इन दिनों हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। जबसे सेना का शासन हुआ है, तबसे हिंदुओं पर अत्याचार भी बढ़ने लगा है। सोशल मीडिया पर रोजाना बांग्लादेश से दिल दहलाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। जिनको देखकर दुनियाभर के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार को देखते हुए अब एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क गया है। जिसको लेकर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दानिश कनेरिया ने लिखा 'हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखकर मेरा खून खौल रहा है। संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी शर्म की बात है।’

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाते हुए कहा कि यह अत्याचार अस्वीकार्य हैं और मानवता के खिलाफ है।यह मुद्दा न केवल खेल जगत में बल्कि राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में भी गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे वक्त में खेल जगत की कई हस्तियों द्वारा समर्थन मिलना महत्वपूर्ण है।

भारत को भी किया सावधान

वहीं दानिश कनेरिया ने भारत को भी सावधान करते हुए कहा कि भारत सावधान रहे, आपके देश के अंदर कुछ लोग बांग्लादेश जैसी स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं। अपने स्वयं के एजेंडे के लिए अशांति भड़काने की कोशिश करने वालों से सावधान रहें।

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बढ़ रही घटनाएं

बांग्लादेश में पिछले कई सालों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में मंदिरों पर हमले, धार्मिक समारोहों के दौरान उपद्रव और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ भड़काऊ भाषण शामिल हैं। इन हिंसक घटनाओं के पीछे धार्मिक कट्टरपंथ और राजनीतिक अस्थिरता को मुख्य कारण माना जाता है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय एक अल्पसंख्यक समुदाय है। सरकार और स्थानीय अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की कोशिश की है कुछ हो न सका।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now