"विराट कोहली का करियर ख़त्म करने की कोशिश की" - चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया 

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने विराट कोहली को लेकर चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति पर निशाना साधा है। कनेरिया ने कहा कि चयन समिति ने अपने गलत फैसलों से विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर को पटरी से उतारने का प्रयास किया।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया कि कैसे चयन पैनल ने कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी से हटाने में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी दावा किया कि खराब फार्म के दौरान समिति ने इस स्टार बल्लेबाज के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और उन्हें लगातार मौके नहीं दिए।

अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने कहा,

चयन समिति ने विराट कोहली के करियर को बर्बाद करने की कोशिश की। जब वह फॉर्म से जूझ रहे थे तो उन्हें लगातार मौके नहीं दिए, जिससे वह चुनिंदा क्रिकेट खेलने लगे। उन्हें अनौपचारिक रूप से कप्तान के रूप में हटा दिया गया था। कोहली की बर्खास्तगी में काफी झूठ शामिल थे। खिलाड़ी ने खुद स्पष्ट किया कि उन्हें हटाने के संबंध में उनकी किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने इसका असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया।
youtube-cover

चेतन शर्मा का कार्यकाल काफी खराब था - दानिश कनेरिया

कनेरिया ने चेतन शर्मा को अपने कार्य में असफल बताया और कहा कि वह सही कॉम्बिनेशन की पहचान नहीं कर पाए। उन्होंने कार्यकाल में हुए लगातार प्रयोगों का भी जिक्र किया। पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा,

पूर्व क्रिकेटरों को निश्चित रूप से सेटअप का हिस्सा होना चाहिए। लेकिन जिन खिलाड़ियों का वजन कुछ है उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए। चेतन शर्मा का कार्यकाल बहुत खराब रहा। चयन संदिग्ध थे, और उन्होंने इतने कम समय में इतने सारे अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए। जो खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के हकदार थे, उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को हटा दिया है और पदों के लिए आवेदन बीच मांगे हैं। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण यह फैसला लिया गया है।

Quick Links