पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने हसन अली (Hasan Ali) के सेलेक्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हसन अली को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में इसलिए शामिल किया गया क्योंकि वो बाबर आजम के अच्छे दोस्त हैं।
दानिश कनेरिया के मुताबिक हसन अली की टीम में जगह नहीं बनती है। मोहम्मद वसीम जूनियर को ड्रॉप कर दिया गया जो सही फैसला नहीं है। हसन अली को टीम में लाने के लिए वसीम को टीम से बाहर कर दिया गया जो सरासर गलत है।
हसन अली की टीम में जगह नहीं बनती है - दानिश कनेरिया
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने कहा 'हसन अली की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती ही नहीं है। मोहम्मद वसीम जूनियर को बिना किसी कारण के ड्रॉप कर दिया गया। हसन अली को इसलिए सेलेक्ट किया गया क्योंकि वो बाबर आजम के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने एक्स्ट्रा स्पिनर को नहीं शामिल किया। ऐसे फैसलों के लिए इन्हें इजाजत कौन देता है।'
आपको बता दें कि हसन अली को भले ही कराची टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिली लेकिन उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। पहली पारी में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए और देखना होगा दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
पाकिस्तान क्रिकेट इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनकी जगह नजम सेठी को नया पीसीबी चीफ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद वसीम को हटाकर शाहिद अफरीदी को सेलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन बना दिया गया है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इसमें पाकिस्तान का परफॉर्मेंस अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है।