पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम के ऊपर पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी डिपेंड रहती है लेकिन वो आकर स्लो खेलते हैं और टीम का रन रेट खराब कर जाते हैं। दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पास कई मैच विनर हैं, जबकि पाकिस्तान सिर्फ बाबर आजम के भरोसे रहती है।
बाबर आजम एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर अक्सर पाकिस्तान में सवाल उठते रहते हैं। कई बार धीमी स्ट्राइक रेट के लिए उनकी पाकिस्तान में आलोचना हुई। दानिश कनेरिया का भी मानना है कि बाबर आजम ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी नहीं करते हैं और इसी वजह से टीम का रन रेट खराब हो जाता है।
बाबर आजम केवल खुद के लिए रन बनाते हैं - दानिश कनेरिया
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'बाबर आजम टीम का रन-रेट खराब कर देते हैं। अगर आप इस भारतीय टीम को देखें तो इनके पास कई सारे मैच विनर्स हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम तीनों ही फॉर्मेट्स में केवल बाबर आजम के ऊपर ही डिपेंड रहती है और वो केवल खुद के लिए रन बनाते हैं।'
दानिश कनेरिया के मुताबिक 'बाबर आजम लगातार अपने 50, 60, 70 रन बनाते रहते हैं लेकिन टीम को इससे फायदा नहीं होता है। उनके ये रन टीम की हार में आते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गए है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड टीम ने ही पाकिस्तान को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही, तो वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने गँवा दिया। इस ख़राब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व पर भी सवाल उठे और पाकिस्तान टीम के कप्तान बदलने की भी बात सामने आई।