सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने जिस तरह से टेस्ट मैचों में वापसी की है उन्होंने सबको बता दिया है कि उनके अंदर अभी काफी दमखम है। वहीं सरफराज को ड्रॉप करने के लिए दानिश कनेरिया ने पूर्व मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सरफराज को ड्रॉप किया था अब वो अपना मुंह छुपाए फिर रहे हैं।
सरफराज अहमद को 2019 में तीनों प्रारूपों की कप्तानी से हटा दिया गया था। सरफराज को उनके खराब फॉर्म के चलते कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था और इसके बाद उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि हाल ही में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी वापसी हुई। मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप करके सरफराज को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया था और उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया। सरफराज ने दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक लगाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
सरफराज अहमद ने मुश्किल पिच पर शतक लगाया - दानिश कनेरिया
वहीं दानिश कनेरिया ने उन लोगों पर निशाना साधा है जिन्होंने सरफराज अहमद को ड्रॉप किया था। कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'जिन लोगों ने सरफराज अहमद को ड्रॉप किया था अब वो अपने चेहरे छुपा रहे हैं। अब उनको एहसास हो रहा है कि उन्होंने सरफराज को अच्छी तरह से ट्रीट नहीं किया था। दूसरी पारी में चेज करते हुए रन बनाना सबसे मुश्किल होता है और सरफराज ने दबाव के अंदर अपने करियर की बेस्ट पारी खेली। उन्होंने ऐसी पिच पर रन बनाए जहां पर वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम भी फेल हो गए।'
आपको बता दें कि सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में 9 साल का सूखा समाप्त करते हुए शतक जमाया और पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने।