बाबर आजम को हटाकर सरफराज अहमद को बनाया जाए टेस्ट कप्तान, पूर्व क्रिकेटर ने की चौंकाने वाली मांग

England & Pakistan Net Sessions
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज नहीं जीत पाई और दोनों टीमों को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। वहीं अब टेस्ट मैचों में बाबर आजम की कप्तानी पर काफी सवाल उठने लगे हैं। पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के मुताबिक बाबर आजम को हटाकर सरफराज अहमद को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया जाना चाहिए।

दरअसल पाकिस्तान को पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में 0-3 से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तानी टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। इस तरह पाकिस्तान टीम पिछले पांच में से एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई जबकि ये पांचों ही मैच उनके घरेलू मैदान में ही खेले गए।

सरफराज अहमद को मिले टेस्ट की कप्तानी - दानिश कनेरिया

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है और अब ऐसे में लंबे फॉर्मेट में बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। दानिश कनेरिया के मुताबिक बाबर को हटाकर सरफराज को कप्तान बना देना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

आपको सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कप्तानी देनी होगी। वो कप्तानी के लिए काफी अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं और उप कप्तानी के लिए सऊद शकील बेहतर हैं। उन्होंने हाल ही में खेलना शुरू किया है लेकिन फ्यूचर में उनके पास पाकिस्तान को लीड करने की क्षमता है।

आपको बता दें कि सरफराज ने अपने कमबैक के बाद से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। सरफराज पाकिस्तान की दूसरी पारी के 23वें ओवर में क्रीज पर आए और अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 176 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता