दुनियाभर में कोरोनावायरस अपना कहर बरसा रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में भी कोरोना के कई केस पॉजिटिव आ चुके हैं और क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ा है। इसके चलते लोगों को अपने घर में कैद होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वेस्टइंडीज के धुरंधर खिलाड़ी डैरेन सैमी ने सीपीएल होम क्रिकेट चैलेंज लिया है। उनकी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।दरअसल, यह वीडियो सीपीएल टी20 की ऑफिशियल साइट से पोस्ट हुई थी। इस वीडियो में घर में बंद डैरेन सैमी घर पर कुछ एक्टिविटीज करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सीपीएल होम क्रिकेट चैलेंज को पूरा किया है। ये भी पढ़ें: Hindi Cricket News - शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी नागरिकों से कहा, भारतीयों से कुछ सीखना चाहिएOur first Centurion! Can anybody catch @darensammy88 total of 107??? Post your attempt online with the hashtag #CPLHomeCricket and tag us! #CPL20 pic.twitter.com/gbEcjle4Ds— CPL T20 (@CPL) March 21, 2020इस वीडियो में सैमी बल्ले से गेंद को उछालते और बैलेंस करते नजर आ रहे हैं। सीपीएल टी20 ने इसके कैप्शन के साथ लिखा है कि “हमारे पहले सैंचुरियन, क्या कोई डैरेन सैमी के 107 को पार कर सकता है। आप अपने वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कीजिए और उसमें हैशटैग सीपीएल होम क्रिकेट चैलेंज डालिए और उन्हें टैग कीजिए।“ सीपीएल द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो पर डैरेन सैमी ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है कि लिखा है कि “मेरे लिए अब और कोई चैलेंज नहीं, अब मैं वापस आइसोलेशन में जा रहा हूं।“ No more challenges for me. Going back in my isolation https://t.co/lTWVlqfdJZ— Daren Sammy (@darensammy88) March 21, 2020सीपीएल टी20 द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। गौरतलब है कि क्रिकेटरों के अलावा फुटबॉलरों ने टॉइलेट पेपर चैंलेज लिया था जिसमें वो पैरों से टॉइलेट पेपर को हिट कर रहे थे। श्रेयस अय्यर ने भी इस टॉयलेट पेपर चैलेंज को क्रिकेट का रूप दिया था और बेन स्टोक्स और मनन वोहरा को नॉमिनेट किया था।