पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस के समय भारतीय नागरिकों की तारीफ की है। उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारत से कुछ सीखना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बाहर घूमने वाले लोगों को लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग भी की।
एक रिपोर्ट के अनुसार अख्तर ने कहा कि दुनिया इस भयावह महामारी की चपेट में है लेकिन पाकिस्तानी नागरिकों को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। भारत के लिए लोग अपनी मर्जी से घर के अंदर रह रहे हैं। वहां लोक डाउन का सपोर्ट लोग कर रहे हैं लेकिन हमारे यहाँ लोग झुण्ड बनाकर घूम रहे हैं, दावतें चल रही है और कोरोना वायरस को लेकर जनता बिलकुल सजग नहीं है। अख्तर ने कहा कि पंजाब (पाकिस्तान वाले) में रात को दस बजे तक खाने के रेस्टोरेंट खुले रहते हैं और लोगों की आवाजाही भी लगी रहती है। हमारे लोग कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, भारतीयों से कुछ सीखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा कमजोर हैं
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के लगभग 800 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्या हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत में भी आंकड़ा चार सौ पार कर गया है और हर दिन मरीज बढ़ते जा रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आग्रह नागरिकों से किया था जिसका सभी ने शानदार समर्थन किया था। लोगों ने ताली और थाली बजाकर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई भी की थी।
पाकिस्तानी लोगों की उदासीनता देखते हुए शोएब अख्तर ने भारतीय नागरिकों का उदाहरण देते हुए उन्हें लताड़ लगाई। अख्तर पहले भी हर एक मामले पर बेबाकी से अपनी राय देते रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर वे प्रतिक्रियाएं देते हैं।