न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को इंग्लैंड (England Cricket team) के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, लेकिन कीवी बल्लेबाज डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
जो रूट (86*) (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (71*) (Jonny Bairstow) की उम्दा पारियों के दम पर इंग्लैंड ने लीड्स में आखिरी टेस्ट में कीवी टीम को 7 विकेट से हराया।
डैरिल मिचेल ने मैच के बाद कहा, 'एक टीम के रूप में हम यहां आकर सीरीज जीतना चाहते थे। ऐसा हमारे साथ नहीं हुआ, लेकिन लड़कों ने पूरी सीरीज में जिस तरह प्रयास किए, उस पर मुझे गर्व है। मुझे गर्व है कि इस ग्रुप का हिस्सा हूं। आपके देश में टेस्ट क्रिकेट खेलने का कोई मौका विशेष है। मैं हर पल का आनंद उठाने की कोशिश करता हूं और अपने चेहरे पर मुस्कान रखते हुए ऐसा करता हूं।'
डैरिल मिचेल ने इससे पहले आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कहा, 'यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बर्ताव है। आपको लगातार विभिन्न प्रारूप और परिस्थितियों में खुद को जल्द ही ढालना होता है। इंटरनेशनल क्रिकेटर होने के नाते यह आपके काम का हिस्सा है।'
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, 'यह शानदार सीरीज रही। तीनों टेस्ट में हमारे पास मौका आया, लेकिन इंग्लैंड को श्रेय देना होगा। तीसरे टेस्ट में हमारी स्थिति ज्यादा बेहतर थी। हमारे लिए, दोबारा एकजुट होने का मामला है।'
विलियमसन ने इंग्लैंड टीम की नई सोच की तारीफ की। कीवी कप्तान ने कहा, 'इंग्लैंड की सोच में नयापन है और उन्होंने टेस्ट अच्छे अंतर से जीते, जबकि इस तरह के मैचों में परिणाम निकलने में समय लग जाता है। हम संतुलन पर ध्यान देने गए और पिच को लेकर भी हमारे मन में सवाल था कि ये किस तरह बर्ताव करेगी। आज भी गेंद अच्छी तरह स्विंग हो रही थी।'