इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली जबरदस्त जीत के बाद डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि रन चेज करते वक्त कीवी टीम का माइंडसेट क्या था। डैरिल मिचेल के मुताबिक उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैच उनकी पकड़ से दूर है।
न्यूजीलैंड ने अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। डैरिल मिचेल ने 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाया।
एक समय न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिर के 4 ओवरों में 60 रन के आसपास चाहिए थे लेकिन कीवी टीम ने सिर्फ तीन ही ओवर में ये रन बना दिए। जिमी नीशम ने क्रिस जॉर्डन के ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरूआत की और 11 गेंद पर 27 रन बनाए। इसके बाद डैरिल मिचेल ने भी लंबे - लंबे शॉट लगाए।
मुझे हमेशा लगा कि हम इस स्कोर को बना सकते हैं - डैरिल मिचेल
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में डैरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के रन चेज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
भले ही ये सुनने में अजीब लगता हो लेकिन हमें कभी नहीं लगा कि ये मैच हमारी पहुंच से दूर है। यहां पर एक तरफ की बाउंड्री छोटी है और इसी वजह से हमें पता था कि हम रिस्क ले सकते हैं। हम काफी लकी भी रहे कि कुछ शॉट्स बाउंड्री के ऊपर से गए। अगर वो शॉट एक मीटर भी छोटे होते तो हम आउट हो जाते। लेकिन हमें पता था कि अगर हम रन बनाते रहे तो फिर हमारे पास चांस रहेगा। जिस तरह से नीशम ने आकर उस ओवर में बल्लेबाजी की उससे हमारे लिए मोमेंटम सेट हो गया।