T20 World Cup : न्‍यूजीलैंड में हुई धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, नई भूमिका में धमाल मचाने को बेकरार

Australia v New Zealand - One Day International Series: Game 1
डैरिल मिचेल श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में वापसी करेंगे

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की धमाकेदार शुरूआत करते हुए गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) को 89 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। इसके बाद अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) के खिलाफ न्‍यूजीलैंड का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलना है।

कीवी टीम इस समय ग्रुप-1 में शीर्ष पर है। न्‍यूजीलैंड के लिए अच्‍छी खबर यह है कि ऑलराउंडर डैरिल मिचेल फिट होकर टीम में लौट रहे हैं। मिचेल श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने स्‍वीकार किया कि कुछ सप्‍ताह पहले उंगली में चोट लगने के बाद उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने की फिक्र सता रही थी। मिचेल को बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के साथ ट्राई-सीरीज से पहले नेट्स पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करने के दौरान अंगूली में चोट लगी थी।

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मिचेल के हवाले से कहा, 'जब आप एक्‍स-रे रूम में बैठे हो और अपने हाथ में फ्रैक्‍चर देखें तो आप सोचते हैं कि संभवत: वर्ल्‍ड कप खत्‍म हुआ। मगर हम भाग्‍यशाली हैं कि फ्रैक्‍चर कहा है और विशेषज्ञ ने खेल में वापसी के लिए समय बताया। तो सब योजनाबद्ध हुआ और अब मैच खेलने पर ध्‍यान है।'

डैरिल मिचेल मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में मिडिल ऑर्डर में खेलने उतरेंगे। उन्‍होंने पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में ओपनिंग की थी लेकिन अब वह मिडिल ऑर्डर में मार्क चैपमैन की जगह लेंगे।

मिचेल ने कहा, 'मेरी शैली यह है कि विभिन्‍न क्रम पर बल्‍लेबाजी कर सकता हूं। मैं प्रतिस्‍पर्धी हूं। मैं बस अपनी भूमिका में रहना चाहता हूं कि टीम के लिए मैच जीत सकूं। चाहे फिर ओपनिंग करनी पड़े या कहीं भी, मैं अपने चेहरे पर मुस्‍कान रखते हुए खुशी से यह करूंगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मुझे ओपनिंग करना पसंद है, लेकिन नंबर 5 पर खेलना मजेदार चुनौती होगी। यहां अलग स्थिति में आपको खेलना होगा और कभी मजेदार समय भी रहेगा।'

Quick Links