बीती रात खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। टी20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने 177 रनों के लक्ष्य को शानदार तरीके से हासिल किया। इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) स्टार रहे और उन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। शनाका की बदौलत श्रीलंका ने अंतिम तीन ओवर्स में मैच पलट दिया। अपनी टीम को जिताने के बाद शनाका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
मैंने खुद को सेटल करने के लिए कुछ गेंदे ली थी। मैंने विकेट को अच्छे से समझ लिया था और इसी कारण मैंने अपना विकेट फेंका नहीं। प्रक्रिया हमेशा महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का साहस भरा निर्णय लिया था क्योंकि इन परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी करना बेस्ट आईडिया नहीं था। हमें इस मोमेंटम को आगे जाते हुए वनडे सीरीज में लेकर जाना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/5 का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर (39) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था। जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका की हालत खराब थी और ऐसा लग रहा था कि वे मैच से बाहर हो चुके हैं। शनाका भी 12 गेंदों में छह रन ही बना पाए थे। अंतिम 18 गेंदों में श्रीलंका को जीत के लिए 59 रनों की जरूरत थी।
अंतिम तीन ओवर्स में शनाका ने किया धमाका
यहीं से शनाका ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अपने पहले तीन ओवर में केवल तीन ही रन खर्च करने वाले जोश हेजलवुड द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में शनाका ने 22 रन बटोर लिए और श्रीलंका की वापसी के संकेत दिए। 19वें ओवर में श्रीलंका ने कुल 18 रन बनाए और इसके बाद आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी।
आखिरी ओवर की पहली दो गेंद वाइड थी और इसके अलावा दो गेंदों में सिंगल आए। कुल मिलाकर पहली दो गेंदों पर चार रन बन चुके थे। इसके बाद शनाका ने लगातार दो चौके और एक छक्का लगाते हुए स्कोर बराबर कर दिया। आखिरी गेंद वाइड होने के कारण श्रीलंका को एक गेंद शेष रहते जीत मिली।