न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका की बड़ी प्रतिक्रिया, बताई हार की मुख्य वजह 

New Zealand v Sri Lanka - 1st T20
New Zealand v Sri Lanka - 1st T20

श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे (NZ vs SL) का समापन हार के साथ हुआ। श्रीलंकाई टीम को सभी फॉर्मेट की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। आज खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में हार के साथ ही श्रीलंका को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी। सीरीज में पहला मुकाबला श्रीलंका ने सुपर ओवर में जीता था लेकिन इसके बाद अगले दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। अपनी टीम की हार से श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) निराश नजर आये और उन्होंने बल्लेबाजों को हार का दोषी माना।

क्वींसटाउन में खेले गए मुकाबले में क्वींसटाउन में खेले गए सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर 182/6 का स्कोर बनाया। टीम के लिए कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के दौरान आखिरी दो ओवरों में 14 रन ही बना पाई, जिसमें अंतिम ओवर में तो सिर्फ 3 रन ही आये। इसी वजह से टीम 200 के स्कोर के आसपास नहीं पहुंची पाई। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और एक गेंद शेष रहते 183/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। टिम साइफर्ट ने 48 गेंदों में 88 रनों का योगदान दिया।

हम 10-15 रन पीछे थे - दासुन शनाका

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंकाई कप्तान ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजों ने 10-15 रन कम बनाये। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिरी ओवर लाहिरू कुमार से क्यों करवाया। उन्होंने कहा,

हम आज 10-15 रन पीछे थे। बल्लेबाजी पक्ष में यही मुख्य कमी थी। न्यूजीलैंड ने सीरीज में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें फैसला करने की जरूरत थी कि मैं गेंदबाजी कर रहा हूं या लाहिरू, लेकिन हमने मुख्य तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया। मुख्य चीज कंडीशंस में एडजस्ट करना था। जब हम फिर से यहां आएं तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम दो या तीन सप्ताह पहले आएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment