अपने देश की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए कप्तानी करना हर खिलाड़ी के लिए एक बड़ी बात होती है। ऐसा ही कुछ शिखर धवन के साथ हुआ जब उन्हें श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम (Indian Team)का कप्तान बनाया गया। वनडे सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया को टी20 सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा था। शिखर धवन से श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की भी बातचीत हुई, इसका खुलासा उन्होंने किया।
तीसरा टी20 मैच समाप्त होने के बाद शिखर धवन ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने के लिए कुछ समय निकाला और दसुन शनाका ने इसके लिए उनका का आभार व्यक्त किया। शनाका ने धवन के विशाल अनुभव की ओर इशारा किया और कहा कि उनका नजरिया उन्हें खेल को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने और समझने में सहायता करेगा।
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार शनाका ने कहा कि जिस तरह हम अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीखते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हम भारतीय खिलाड़ियों के अनुभव से भी सीखें। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं वास्तव में शिखर का आभारी हूं। शिखर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का दस साल से अधिक का अनुभव है।
आगे उन्होंने कहा कि मैंने उनसे पूछा कि वह खुद को कैसे तैयार करते हैं और उनकी गेम प्लानिंग और सिचुएशन हैंडलिंग क्या है जो बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्हें (भारतीय खिलाड़ी को) सांस लेने के तरीके में भी महारत हासिल है। मैंने व्यक्तिगत रूप से सोचा था कि शिखर जैसे खिलाड़ी से बात करके हम खेल को बढ़ावा देने के बारे में अच्छी समझ हासिल कर पाएंगे।
राहुल द्रविड़ के बारे में श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि हमने राहुल द्रविड़ से पूछा कि वे खेल के प्रति कैसे दृष्टिकोण रखते हैं क्योंकि भारतीय खिलाड़ी जब मैदान पर होते हैं तो बहुत सकारात्मक होते हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन 50-50 रहा। वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद टी20 सीरीज में मेजबान टीम ने जीत दर्ज कर हिसाब बराबर कर दिया। भारतीय टीम से क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित हो गए थे, इसके बाद कई खिलाड़ी आइसोलेशन में थे लेकिन भारत ने 5 बल्लेबाजों के साथ भी सीरीज में खेलना जारी रखा।