डेविड बून का कोविड-19 नतीजा पॉजिटिव आया, चौथे टेस्‍ट में नहीं होंगे शामिल

डेविड बून कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और चौथे टेस्‍ट में वो मैच रेफरी नहीं होंगे
डेविड बून कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और चौथे टेस्‍ट में वो मैच रेफरी नहीं होंगे

एशेज सीरीज (Ashes Series) के मैच रेफरी डेविड बून (David Boon) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके कारण वो सिडनी में 5 जनवरी से होने वाले चौथे टेस्‍ट में शिरकत नहीं करेंगे।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा कि डेविड बून की जगह स्‍टीव बर्नाड लेंगे, जो न्‍यू साउथ वेल्‍स आधारित अंतरराष्‍ट्रीय रेफरी पैनल के सदस्‍य हैं। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा, 'बून विक्‍टोरियाई स्‍वास्‍थ्‍य दिशा-निर्देशों के मुताबिक मेलबर्न में ही रहेंगे। वो 10 दिनों तक लगातार पृथकवास में रहेंगे।'

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने आगे कहा, 'दोनों टीमों के सभी खिलाड़‍ियों, उनके परिवार, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के सपोर्ट स्‍टाफ और मैच अधिकारियों का 27 दिसंबर से रोजाना पीसीआर टेस्‍ट हो रहा है।'

ऑस्‍ट्रेलिया में मौजूदा एशेज सीरीज के दौरान क्रिकेट अधिकारियों के लिए कोविड चुनौती रहा है। बून अभी मेलबर्न में रहेंगे और 10 दिन का पृथकवास करेंगे। उम्‍मीद है कि 14 जनवरी से होबार्ट में शुरू होने वाले पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में वो उपस्थित होंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया में संक्रामकों की संख्‍या बढ़ने के बीच गुरुवार को पर्थ स्‍कॉर्चर्स और मेलबर्न स्‍टार्स के बीच बिग बैश लीग का मुकाबला स्‍थगित कर दिया गया। ऐसा इसलिए क्‍योंकि स्‍टार के सपोर्ट स्‍टाफ के सदस्‍य का कोविड पॉजिटिव रिजल्‍ट आया।

ऑस्‍ट्रेलियाई चयनकर्ताओं की बढ़ेगी सिरदर्दी

ऑस्‍ट्रेलिया के लगभग सभी तेज गेंदबाज फिट हो चुके हैं और चयनकर्ता इसे अच्‍छा सिरदर्द मान रहे हैं। प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, 'यह सिरदर्द है। यह अच्‍छा सिरदर्द है। निश्चित है कि किसी समय पर कड़ी बातचीत होना है।'

जोश हेजलवुड ने करीब 35 मिनट तक नेट्स पर गेंदबाजी का अभ्‍यास किया। वहीं झाय रिचर्डसन भी अभी फिट हैं। पैट कमिंस ने तीसरे टेस्‍ट में वापसी की। जॉर्ज बैली ने कहा कि मिचेल स्‍टार्क को भी पर्याप्‍त आराम मिल चुका है तो चौथे टेस्‍ट में उन्‍हें रोटेशन के तहत बाहर बैठाना सही नहीं होगा। ऐसे में एमसीजी में यादगार डेब्‍यू करने वाले तेज गेंदबाज स्‍कॉट बोलैंड की जगह खतरे में पड़ सकती है।

Quick Links