कुलदीप यादव आईपीएल के कोलकाता नाइटराइडर्स के शीर्ष खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। टीम के मेंटर डेविड हसी ने कुलदीप यादव के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। कुलदीप यादव की ट्रेनिंग को देखने के बाद हसी ने यह बयान दिया है। डेविड हसी ने यह भी कहा कि कुलदीप यादव गेंद को अच्छी तरह से घूमा रहे हैं।
पीटीआई से बातचीत करते हुए डेविड हसी ने कहा कि आठ-नौ दिन की ट्रेनिंग के बाद कुलदीप यादव अच्छी तरह भाग रहे हैं और ग्राउंड कवर करने के अलावा फील्डिंग में भी बेहतर कर रहे हैं। वह इस समय अपने खेल के शीर्ष पर नजर आ रहे हैं और केकेआर के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कुलदीप यादव के आत्मविश्वास में भी कमी नहीं आने का दावा डेविड हसी ने किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कुलदीप यादव गेंद के साथ प्रदर्शन करना जानते हैं और गेंद को दोनों तरफ घूमाना भी वह जानते हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी एमएस धोनी से पहले आए एवं अब तक सक्रिय हैं
कुलदीप यादव को पिछली बार हटा दिया गया था
कुलदीप यादव का प्रदर्शन पिछली बार आईपीएल में बेहतर नहीं रहा था। 9 मैचों में महज 4 ही विकेट उनके खाते में आए थे। इसके बाद उन्हें टीम से हटा दिया गया और बचे हुए मैचों में भी नहीं खिलाया गया। कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी कहा था कि कुलदीप को खराब प्रदर्शन के चलते हटाया गया है।
हालांकि कुलदीप यादव में क्षमता की कोई कमी नहीं है। इस चायनामैन गेंदबाज के पास गेंद को दोनों तरह स्पिन कराने की क्षमता है। इसके अलावा विकेट लेने में भी वह माहिर हैं। कुलदीप यादव यूएई के बड़े मैदानों पर प्रभावशाली साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदों को हिट करना काफी मुश्किल है। भारत के छोटे मैदानों पर खराब टाइमिंग से भी छक्का चला जाता है लेकिन यूएई में बल्लेबाज बाहर चला जाता है।