साउथ अफ्रीका के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।अब वो टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने ये कारनामा साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान किया। इसके साथ ही डेविड मिलर अब क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
डेविड मिलर की अगुवाई वाली पार्ल रॉयल्स की टीम SA20 से बाहर हो गई है। टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ही सिमट गई। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स ने इस टार्गेट को 13.2 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम कुक ने इस मुकाबले में अपना डेब्यू किया और चार विकेट चटका दिए। उन्हें उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डेविड मिलर ने अभी तक 466 टी20 मुकाबले खेले हैं
इस मुकाबले में डेविड मिलर ने 40 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे हो गए हैं। डेविड मिलर ने अभी तक अपने टी20 करियर में कुल मिलाकर 466 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 35.27 की औसत से 10019 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 138 से ज्यादा का रहा है। उन्होंने अपने टी20 करियर में 4 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं।
डेविड मिलर साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स टीम की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया। हालांकि एलिमिनिटेर मुकाबले में आकर टीम को हार का सामना करना पड़ा। डेविड मिलर दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं और इसी वजह से उनके इस फॉर्मेट में काफी ज्यादा रन हैं।