3 विदेशी क्रिकेटर जिनके साथ प्रीति जिंटा का जुड़ा था नाम, सभी पंजाब किंग्स टीम का थे हिस्सा

प्रीती जिंटा
डेविड मिलर और प्रीति जिंटा की तस्वीर (photo credit: instagram/realpz,,davidmillersa12)

Preity Zinta and Foreign Cricketers Affair rumors: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आज यानी 31 जनवरी को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। प्रीति जिंटा का नाम इंडस्ट्री की सबसे सफल और मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'वीर ज़ारा' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और बतौर बिजनेस वुमन दुनिया भर में छाई हुई हैं। प्रीति जिंटा का क्रिकेट से भी खास कनेक्शन है; वह आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन हैं। इसके अलावा भी प्रीति जिंटा का क्रिकेट से खास कनेक्शन है। प्रीति जिंटा की खूबसूरती के दीवाने सिर्फ भारतीय क्रिकेटर नहीं, बल्कि विदेशी क्रिकेटर भी रहे हैं। आज हम आपको प्रीति जिंटा संग विदेशी क्रिकेटर्स के अफेयर के बारे में बताएंगे।

विदेशी क्रिकेटर संग प्रीति जिंटा के अफेयर

3. ब्रेट ली और प्रीति जिंटा का अफेयर

मशहूर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ब्रेट ली के साथ प्रीति जिंटा के अफेयर के चर्चे एक दौर में हर जुबान पर होते थे। उस दौर में प्रीति जिंटा बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक थीं और ब्रेट ली भी अपने करियर के पीक पर थे। दोनों के अफेयर के चर्चे सुर्खियों में थे। हालांकि, प्रीति जिंटा ने कभी इस रिलेशनशिप को पब्लिक में स्वीकार नहीं किया।

2.ग्लेन मैक्सवेल और प्रीति जिंटा का अफेयर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और प्रीति जिंटा के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, प्रीति जिंटा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं और ग्लेन मैक्सवेल भी इस टीम का हिस्सा भी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि, दोनों ने ही कभी इस रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की। यह अफेयर महज एक अफवाह साबित हुआ था।

1.अफ्रीकी क्रिकेट डेविड मिलर और प्रीति जिंटा का अफेयर

युवराज सिंह के अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर के साथ भी प्रीति जिंटा का नाम जोड़ा जा चुका है। डेविड मिलर लंबे समय तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे और इस दौरान कई बार उन्हें प्रीति जिंटा के साथ देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच अफेयर था और दोनों को कई बार एक साथ भी देखा गया है।

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ अब अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं। एक्ट्रेस भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह अपनी खूबसूरती और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications