डेविड मिलर के चौके-छक्कों की मुरीद हुई टीम इंडिया, इस भारतीय बल्लेबाज ने बताया दुनिया का सबसे बेस्ट फिनिशर

1st One Day International: India v South Africa
डेविड मिलर ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। भारत दौरे पर अभी तक वो कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। मिलर ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में जिस तरह की पारी खेली, उससे संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी प्रभावित हैं। उन्होंने डेविड मिलर को इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर बताया है।

दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। डेविड मिलर ने प्रोटियाज टीम के लिए 63 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले टी20 सीरीज में भी उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं।

डेविड मिलर दुनिया के बेहतरीन फिनिशर हैं - संजू सैमसन

डेविड मिलर की धुआंधार पारी से सैमसन काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने मैच के बाद उनकी काफी तारीफ की। सैमसन ने मिलर को लेकर कहा,

मेरे हिसाब से डेविड मिलर इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं। उनके खिलाफ इस मैदान में गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण काम था। हमें गेंदबाजों को ही सारा दोष नहीं देना चाहिए, बल्कि ये भी देखना चाहिए कि वो कितने वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों को बॉलिंग कर रहे थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में आखिरी ओवर मेंजीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन ने 21 रन बना भी दिए थे। हालांकि दो गेंद को वो बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचा सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। वो अगला मैच जीतकर भी श्रृखंला अपने नाम करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता