Bad news for South Africa: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इन दिनों खेले जा रहे SA20 लीग की लोकप्रियता तेजी के साथ बढ़ रही है। जहां इस लीग में दुनियाभर के कई क्रिकेट सितारे खेल रहे हैं। लेकिन लगता है कि ये टी20 लीग खुद दक्षिण अफ्रीका की नेशनल टीम के लिए भारी साबित हो रही है। SA20 लीग के तीसरे एडिशन का रोमांच जारी है। जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम के एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावेदार टीमों में से एक प्रोटियाज टीम के 2 और खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इस मेगा इवेंट से दक्षिण अफ्रीका की टीम चोट की मार झेल रही है, जहां उनकी इंजरी लिस्ट में अब 2 खिलाड़ियों के नाम जुड़ गए हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज और खतरनाक फिनिशर में से एक डेविड मिलर और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी चोटिल हो गए हैं।
SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर भी हुए चोटिल
SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की टीम से खेल रहे डेविड मिलर को डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। फील्डिंग के दौरान उनकी कमर में जकड़न आ गई और मैदान छोड़कर चले गए। मैच के बाद डेविड मिलर ने सुपरस्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया,
"मेरी कमर में दाईं तरफ थोड़ी जकड़न है। यह बस थोड़ा सा दर्द है। इससे पहले कि स्थिति और खराब हो जाए, मैं बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।"
लुंगी एनगिडी भी हैं कमर की चोट से परेशान
डेविड मिलर से पहले पार्ल रॉयल्स की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी चोटिल हैं। वो इस सीजन लगातार चौथा मैच मिस कर गए। उन्होंने अब तक इस सत्र में 8 में से 3 मैच खेले हैं और 5 मैचों में बाहर रहे हैं। लुंगी एनगिडी हाल ही में कमर की चोट से उबरे हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे भी पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। उन्हें पीठ में तकलीफ की शिकायत है। वहीं एक और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भी चोटिल हो गए हैं। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की टीम बुरी तरह से चोट से परेशान है।