डेविड मिलर ने इस साल वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना बताया अपना सबसे बड़ा लक्ष्य

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

साउथ अफ्रीका के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने बताया कि नए साल के मौके पर उन्होंने अपने लिए क्या बड़ा टार्गेट रखा है। डेविड मिलर के मुताबिक वो इस साल वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। मिलर के मुताबिक साउथ अफ्रीका ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीता है और इसी वजह से उनका प्रमुख लक्ष्य यही है।

मिलर की अगर बात करें तो पिछले कुछ सालों से वो काफी जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपना शानदार फॉर्म टी20 इंटरनेशनल में भी बरकरार रखा। मिलर ने साल 2022 में 16 टी20 मुकाबलों में 164.84 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। वहीं वनडे मैचों में भी उन्होंने 12 मुकाबलों में 57.80 की बेहतरीन औसत से 289 रन बनाए।

इस साल वर्ल्ड कप जीतना लक्ष्य है - डेविड मिलर

डेविड मिलर ने इस साल भी उसी निरंतरता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने की बात कही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,

एक खिलाड़ी होने के नाते आप हमेशा निरंतरता के साथ प्रदर्शन करना चाहते हैं। प्रेशर में आप किस तरह से खेलते हैं इसके ऊपर काफी कुछ डिपेंड करता है। इस साल मैं अच्छे मेंटल स्पेस में रहना चाहता हूं और अपने प्लान को एकदम क्लियर रखना चाहता हूं। जिस भी टीम के लिए मैं खेल रहा हूं उसके लिए लगातार बेहतर करना चाहता हूं। ये साल काफी व्यस्त रहने वाला है। दिसंबर में मुझे अच्छा ऑफ मिला और इसी वजह से अब मैं काफी तरोताजा महसूस कर रहा हूं और नए साल के लिए पूरी तरह तैयार हूं। हमने अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है और इसी वजह से वो पहला टार्गेट है। ये काफी बड़ी ट्रॉफी है और हमारे पास ऐसे प्लेयर हैं जिससे हम इसे हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता