3 बल्लेबाज जिन्होंने ICC वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में लगाए शतक, दिग्गज भारतीय भी शामिल 

South Africa v New Zealand: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
South Africa v New Zealand: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Hundred in ICC ODI World Cup and Champions Trophy Semi Finals: आईसीसी टूर्नामेंट में शतक बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। कई बल्लेबाजों का यह सपना पूरा हुआ, जबकि कुछ का अधूरा रह गया। वहीं जब किसी बल्लेबाज का शतक आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आता है तो इसकी अहमियत और भी ज्यादा हो जाती है, क्योंकि इसमें दबाव काफी ज्यादा होता है। कुछ खिलाड़ियों ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शतक बनाया, जबकि कुछ ने चैंपियंस ट्रॉफी में। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी, दोनों के ही सेमीफाइनल मैचों में शतक बनाने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में अब डेविड मिलर का नाम भी शुमार हो गया है।

Ad

डेविड मिलर ने 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेली थी, वहीं अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा। हालांकि, दोनों ही बार उनकी टीम को निराशा हाथ लगी और हार का सामना करना पड़ा।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी, दोनों टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम की है।

3. डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 67 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों में 101 रन बनाए थे। हालांकि, इन दोनों ही मौकों पर मिलर की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

2. सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गांगुली ने 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में बेहतरीन शतक जड़ा था और 142 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए थे। इसके बाद, उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में केन्या के खिलाफ 114 गेंदों में नाबाद रहते हुए 111 रन की पारी खेली थी। इस दौरान दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी।

1. सईद अनवर

पाकिस्तानी दिग्गज सईद अनवर वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक बनाने का कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 1999 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 148 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं अगले साल यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 115 गेंदों में 104 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications